What is Bank Of India TRF Charges in Hindi | जानिए बैंक ऑफ इंडिया में टीआरएफ शुल्क क्या है

जब भी हमारे पैसे TRF या Bank Of India TRF Charges के नाम से कटते हैं, तो ये सवाल आता है कि trf kya hota hai ? trf charge kya hota hai ? boi trf charge in hindi ? या boi trf charges meaning ? क्या आपको भी इसे ही प्रश्न परेशान करते हैं जब आपको trf charge debited bank of India का मैसेज आता है, तो आइए इस पोस्ट में जानते हैं कि आखिर ये चार्ज क्या होता है।

Bank Of India TRF Charges | BOI TRF का मतलब क्या होता है?

आइए सबसे पहले जानते हैं कि trf full form क्या होती है, तो trf का मतलब Transfer होता है। जब भी कोई एक बैंक दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (fund transfer) करता है तो उसे मैसेज में trf लिखा जाता है जैसा की नीचे दी गई पिक्चर में दिखाया गया है।

trf charge kya h image by fincoast
Trf kya hota hai bank of india

TRF charge क्या होता है ? ( trf charge in boi )

Service / Processing के लिए BOI द्वारा TRF charge (boi trf charges in hindi) लिया जाता है। बैंक कई प्रकार के service या processing charge अपने ग्राहकों से लेते हैं जैसे की Mibal charge। जब भी हम बैंक द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा कोई transaction करते हैं या फिर बैंक की कोई service का उपयोग करते हैं, तो बैंक हमें लिमिट से ज्यादा उपयोग के लिए चार्ज करना शुरू कर देता है जैसे कि transation charge, sms charge, mibal charge debited trf meaning in hindi, जैसे कि नीचे दी गई पिक्चर में दिखाया गया है।

trf charge in boi by fincoast
TRF charge kya hota hai in hindi
TRFTRF Charge in BOI
पैसे transfer/debit/Credit होने पर मैसेज में लिखा आता हैतय लिमिट से ज्यादा पैसे transfer करने पर मैसेज में charge काटने पर लिखा आता है
trf ka full form in hindi

बैंकों की तरफ से transfer को trf इसलिए लिखा जाता है क्योंकि बैंक मेसेजेस को शॉर्ट कोड में भेजते हैं। इस से कुछ हद तक सुरक्षा तथा बड़े बड़े मैसेज शॉर्ट में भेजे जा सकते हैं। ग्राहकों बड़े बड़े मैसेज से कोई असुविधा न हो। इस प्रकार से बैंक को भी फायदा होता है क्योंकि ज्यादा और बड़े मैसेज भेजने पर बैंक को भी ज्यादा चार्ज देना होता है।

TRF charge लगता क्यों है ?

आइए जानते हैं, कि trf full form in banking क्या होती है? सभी बैंक हमें कई प्रकार की सुविधाएं देते हैं जो अकाउंट के प्रकार के अनुसार फ्री या chargeable हो सकते हैं। Chargeable सुविधायों में भी बैंक की तरफ से कुछ फ्री ट्रैन्सैक्शन मिलती है पर वो लिमिटेड होती हैं। तय सीमा के बाद ट्रैन्सैक्शन करने पर बैंक की तरफ से चार्ज लगाया जाता है जैसे कि पैसे Transfer करने में लगने वाला चार्ज या फिर TRF sms charge।

boi charge table by fincoast
Source: Bank of India

TRF का full form क्या होता है ?

बैंकिंग प्रणाली में trf की full form Transfer होती है। किसी भी बैंक जैसे कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से transfer या उस से जैसे किसी सुविधा से संबंधित जब को मैसेज आता है तो उसमें Transfer को शॉर्ट में trf लिखा जाता है।

Debited trf का मतलब क्या है ?

बैंक की तरफ से debited trf मैसेज आने का मतलब होता है, की बैंक से कुछ पैसे कटे हैं। यह किसी प्रकार की सुविधा का चार्ज अथवा PMJJBY 436 रुपए का सालाना चार्ज या फिर PMSBY 20 रुपए का सालाना चार्ज का मैसेज हो सकता है। चार्ज जिस भी कारण से कटता है, वो कारण मैसेज में लिखा होता है।

TRF बीमा प्रीमियम क्या होता है ?

यदि आप ₹436 या ₹20 चार्ज काटने का मैसेज आने से परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि यह चार्ज क्यों कटा है तो जन लीजिए की ₹436 प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY) के कारण कटते हैं और ₹20 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के कारण कटते हैं। इन इन्श्योरेन्स से 2 लाख तक का बीमा कवर मिल जाता है।

बीमा प्रीमियम (Bima Premium)लाभ (Benefits)
PMJJBYयह PM द्वारा शुरू की गई 2 लाख तक की जीवन बीमा योजना है
PMSBYयह PM द्वारा शुरू की गई दुर्घटना बीमा योजना है

TRF बीमा प्रीमियम बंद करने के लिए आपको बैंक जाकर फार्म द्वारा इसे बंद करने के लिए रीक्वेस्ट करना होगा।

FAQ

How to stop trf charges in boi | TRF बीमा प्रीमियम बंद कैसे करे

TRF charges बंद करने के लिए आपको आपकी होम बैंक ब्रांच में जाकर फार्म भर कर रीक्वेस्ट करना होगा।

what is trf charges in boi | टीआरएफ (TRF) क्या होता है ?

TRF की फुल फार्म या trf charges means Transfer होती है।

What is trf charge | टीआरफ शुल्क क्या है?

TRF Charge (टीआरएफ) बैंकों द्वारा लिया जाने वाला एक तरह का सर्विस चार्ज है।

Why boi debited trf charges

boi की तरफ से लिमिटेड फ्री सर्विस मिलती है, उसके बाद की जाने वाली transaction पर trf charges लगते हैं।

How to stop trf charges in boi sbi

TRF बीमा प्रीमियम बंद करने के लिए आपको बैंक जाकर फार्म द्वारा इसे बंद करने के लिए रीक्वेस्ट करना होगा।

How to stop trf charges in boi online

आप बैंक जाकर फार्म द्वारा TRF बीमा प्रीमियम बंद करने के लिए रीक्वेस्ट कर सकते हैं।

What is trf charges in boi?

boi की ओर से लगने वाला TRF Charge (टीआरएफ) एक तरह का सर्विस चार्ज है।

Conclusion (निष्कर्ष)

TRF charges बैंकों की ओर से लगने वाले chages हैं जो विभिन्न सेवाओं के लिए लगते हैं और इनमे से कुछ charges को बैंक को रीक्वेस्ट करके हटवाया जा सकता है।

Share On:

1 thought on “What is Bank Of India TRF Charges in Hindi | जानिए बैंक ऑफ इंडिया में टीआरएफ शुल्क क्या है”

Leave a Comment