How to Apply for EWS Certificate​ in 2025 | EWS Certificate Kaise Banwaye | EWS Banwane Ke Liye Documents

How to Apply for EWS Certificate: अगर आप EWS Certificate बनवाना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है कि EWS Certificate Kaise Banwaye या फिर ews का फॉर्म भरने में क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगाने पड़ते हैं और आप ews का सर्टिफिकेट कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं तो आपने बिल्कुल सही वेबसाईट को चुना है, यहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे।

इस पोस्ट में आज हम जानेंगे कि EWS प्रमाण पत्र क्या होता है? EWS Certificate के लाभ क्या क्या हैं? EWS Certificate के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है और आप इस सर्टिफिकेट को कहाँ-कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हैं? इन सब के साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आप EWS Certificate Pdf Download कहाँ से कर सकते हैं?

Join Our Telegram Group

Stay connected with our community by joining our Telegram group

EWS Ceritificate Kya Hota Hai?

EWS Certificate का मतलब होता है Economically Weaker Section Certificate. मतलब कि इस सर्टिफिकेट की सुविधा उन लोगों के लिए ली गई है जो सामान्य श्रेणी में आते हैं परंतु आर्थिक रूप से गरीब हैं। जैसे कि सभी लोग जानते हैं, कि मोदी सरकार ने संविधान में 103वां संशोधन करते हुए अधिनियम 2019 के तहत सामान्य श्रेणी में आने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरी एवं शिक्षा में 10% की छूट का लाभ देने के यह सर्टिफिकेट को ली है।

EWS Certificate का पूरा नाम क्या है

EWS certificate full form, Economically Weaker Section Certificate है। यह सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लाभ दिलाने में मदद करता है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे क्या-क्या है ?

✅EWS सर्टिफिकेट के बहुत सारे फायदे हैं जैसे इस से सरकारी नौकरी और शिक्षा आदि में छूट मिलती है

✅सरकारी नौकरी में EWS का आरक्षण लेने के बाद बाकी सामान्य श्रेणी की तुलना में नौकरी लगने का चांस बढ़ जाता है

✅शिक्षा के क्षेत्र में EWS का आरक्षण लेने के बाद सामान्य श्रेणी बाकी लोगों की तुलना में मार्क्स में कुछ पर्सेन्ट का लाभ मिलता है जिससे एडमिशन लेना आसान हो जाता है

Loan subsidy : जिन लोगों के पास EWS Certificate होता है उनको कुछ बैंक अथवा financial institution द्वारा कम ब्याज पर लोन मिल पता है

Welfare schemes: भारत सरकार द्वारा लोगों welfare के लिए लाए जाने वाली schemes जैसे कि healthcare, food security आदि सभी तरह की योजना अथवा सुविधाओं का लाभ मिलता है

EWS Category के बच्चों को सरकारी कोटे के तहत बिना फीस दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है। सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल में कुछ सीट EWS कोटा के बच्चों के लिए आरक्षित रहती है

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं | How to apply for EWS Certificate Online

  • आपको EWS CERTIFICATE बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्थानीय प्रशासन अथवा नगर पालिका को संपर्क करना है या फिर उनकी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है।
How to Apply for EWS Certificate by fincoast.in
ews banwane ke liye documents
  • अपने नजदीकी स्थानीय प्रशासन अथवा नगर पालिका से आपको EWS बनवाने के लिए फॉर्म मिल जाएगा। अगर आप वेबसाईट पर जाते हैं तो वहाँ से PDF download कर सकते हैं
ews banwane ke liye documents & Form pdf by fincoast.in
ews banwane ke liye documents & Form pdf
  1. इसके बाद, अगले स्टेप में आपको फॉर्म को सही से भरना है ओर जो भी जानकारियाँ मांगी गई हों बिल्कुल सही भरणी है जैसे कि नाम, पता, आय इत्यादि
how to apply for ews certificate - personal details
personal details
  1. अगले स्टेप में आपको फॉर्म में ही अपने परिवार के बारे में बताना है जैसेकि कितने सदस्य हैं और कुल संपत्ति कितनी है आदि
gross income and assets for ews certificate by fincoast.in
Gross income and assets
  1. अगले स्टेप में आपको मांगे गये सभी दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देना है और फॉर्म को जमा कर देना है
  2. आपके फॉर्म को जमा कर देने के बाद आपके फॉर्म और आपके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों को local Authorities वेरीफाई करेगी
  3. यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी और दस्तावेज सही निकलते हैं तो आपका EWS Certificate बन जायगा

ईडब्ल्यूएस आवश्यक दस्तावेज (ews banwane ke liye documents )

EWS Certificate बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी

Address Proof (पते का प्रमाण)

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • टेलीफोन बिल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • गैस बिल (Piped Gas Connection)
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • पानी बिल
  • निवास प्रमाण पत्र

ID Proof (पहचान पत्र)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • वोटर आईडी कार्ड

Income Tax Return (पिछले तीन सालों की यदि उपलब्ध है तो)

खेती की जमीन की जानकारी

किसी प्रकार के घर, खाली प्लॉट, दुकान, जमीन आदि की जानकारी

एक Affidavit जिसमें आवेदन करता ने ऊपर दी गई सभी जानकारियों के बारे में बताया हो

list of documents required for ews certificate
List of documents required

दिल्ली में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ( EWS Certificate Delhi Download )

EWS Certificate Download: यदि दिल्ली में रहते हैं और सामान्य श्रेणी में आते हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए भी हैं तो आप भी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं। पहले तरीके में आप ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप को अपने नजदीकी स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय अथवा नगर पालिका को संपर्क करना होगा

दूसरे तरीके में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास EWS Certificate PDF Form होने चाहिए जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे आप अपने नजदीकी CSC सेंटर के द्वारा भी EWS सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।आपको कर बनवाना चाहते है तो आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन माध्यम कोई भी हो आपको EWS फॉर्म भरके जमा करना होता है जिसके लिए आपके पास

EWS Certificate PDF Form डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें:

जैसे ही आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दिल्ली EWS Application Form का ऑप्शन आएगा जैसे कि नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है, वहाँ पर आपको EWS Application Form के सामने View(3 MB) पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है

How to Apply for EWS Certificate - ews banwane ke liye documents
ews application form pdf

FAQs for EWS Certificate

What is EWS Certificate? | EWS प्रमाणपत्र क्या है?

EWS Certificate (EWS प्रमाण पत्र) एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है जो सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने में मदद करता है। इस सर्टिफिकेट के उपयोग से लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।

EWS प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन कर सकता है? | Who is Eligible for EWS Certificate​

EWS प्रमाणपत्र के लिए निम्नलिखित लोग आवेदन कर सकते हैं:

1️⃣ews certificate eligibility: सामान्य श्रेणी के वो लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
2️⃣सामान्य श्रेणी में आने वाले परिवार के सदस्य, विवाहित पुरुष या महिला, अविवहित पुरुष या महिला, बच्चे अथवा अन्य सभी सदस्य शामिल हैं
3️⃣सामान्य श्रेणी में आने वाले निर्धन, गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े सभी लोग
4️⃣सामान्य श्रेणी में आने वाले वह व्यक्ति जो शिक्षा योजनाएं, रोजगार समर्थन, आवास योजना , आदि का लाभ लेना चाहते हों।

EWS प्रमाणपत्र के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है (ews banwane ke liye documents)

EWS प्रमाणपत्र के लिए बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

EWS प्रमाणपत्र को आवेदन करने के बाद कितने दिन मे वह प्रमाण पत्र मिल जाएगा?

यदि आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज बिल्कुल सही हैं तो EWS प्रमाणपत्र आपको 7-10 दिनों में मिल सकता है।

EWS कितने साल तक मान्य होता है ?

जान लीजिए कि एक बार बनने के बाद EWS पूरे एक साल के लिए मान्य होता है। अगर आप आगे भी EWS का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एक साल पूरा होने पड़े EWS certificate को renew करवाना पड़ेगा अगर आप ews बनवाने के एक साल बाद भी इसका लाभ चाहते है तो आपको इसे आपको रिनूअल करवाना पड़ता है |

How to Get EWS Certificate | How to make ews certificate

आप EWS certificate बनवाने के लिए ऑफ़लाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पूरी पोस्ट पढ़ें।

EWS Certificate Apply 2025 | how to apply ews certificate

EWS certificate बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढिए।

Who can apply for ews certificate

सामान्य श्रेणी के वो सभी लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, EWS Certificate के लिए अप्लाई कर सकते हैं

How to make ews certificate in delhi​

यदि आप दिल्ली में रहते हैं और EWS सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में हमने जाना की ews certificate means क्या है और documents required for ews certificate​ और साथ ही ews certificate apply online​ कैसे कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं।

Share On:

Leave a Comment