Loan Resource App क्या है Complete Details – Download 2025

अगर हम बात करें की Loan Resource App क्या है, तो जान लीजिए की इसका मतलब है instant loan देने वाली कंपनी या ऐप जैसे कि Paytm Loan, Nira Finance, Navi, Money view, KreditBee आदि। इनके जैसे ही Loan Resource App है जो instant loan प्रवाइड करता है। पर क्या इस ऐप से लोन लेना चाहिए ? इस ऐप से मिलने वाले लोन पर ब्याज कितना होता है ? हम इसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं ? क्या loan resource app play store पर available है ? चलिए इन सभी सवालों पर बात करते हैं।

Join Our Groups

Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups

Loan resource app kya hai ?

चलिए जानते हैं की loan resource app क्या है! Loan Resource app वैसे तो लोन देने वाली कंपनी / App को कहते है लेकिन इसी नाम से एक लोन देने वाला App ( APK) भी है और इसके जरिए आप अपने घर पर बैठ कर ही अपने मोबाईल के जरिए personal loan ले सकते हैं। इस लोन के अप्लाइ से लेकर अप्रूवल तक का सारा प्रोसेस अनलाइन ही होता है और आपको घर छोड़ कर कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

loan resource app image
Loan resource app download

बात जब भी personal loan की आती है, तो उसकी ब्याज दर (interest rate) बाकी सभी प्रकार के लोन से हमेशा ज्यादा ही होती है फिर चाहे वो बैंक से लिया गया personal loan ही क्यों न हो। इसलिए जब भी personal loan लेना हो तो पहले सभी प्रकार के ऑप्शन चेक करने के बाद ही लेना चाहिए।

वहीं अगर बात करें Resource App से लोन लेने की तो उसकी ब्याज दर (interest rate) बैंक की ब्याज दर से भी ज्यादा हो सकता है। इसलिए personal loan बैंक से लेना ही ज्यादा सही व फायदेमंद होता है, हालांकि, कुछ apps जो RBI से approved हैं जैसे कि Paytm Loan, Nira Finance, Navi, Money view, KreditBee आदि, उनसे लोन उचित ब्याजदर पर मिल जाता है और वो भी बिना बैंक के चक्कर कटे हुए।

इसे भी पढ़ें: What is Mibal Charges BOI : बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए 2025 ?

Loan Resource App से लोन लेना चाहिए या नहीं ?

यदि आप अभी भी इस संशय में हैं कि Resource App से लोन लेना चाहिए या नहीं, तो आप loan resource app से लोन लेने के समय निम्नलिखित कुछ बातों को ध्यान में रख सकते हैं:

  • सबसे पहले तो यह जांच लीजिए कि जिस भी app से आप लोन लेना चाह रहे हैं, वो google play store पर available है या नहीं। जैसे कि Loan Resource App पहले प्ले स्टोर पर available था बाद में इसे हट दिया गया अतः आप इस app को प्ले स्टोर पर । गूगल सभी apps की समय समय पर जांच करता रहता है, यदि उसे कुछ suspicious मिलता है तो वो उस app को प्ले स्टोर से हट देता है।
  • भारत सरकार ने कुछ समय पहले काफी apps को बंद कर दिया था और समय समय पर apps को जांच करके बंद कर करती रहती है। इसलिए हमेशा ये जांच लें की जिस app से आप लोन लेने के इच्छुक हैं, वो प्ले स्टोर पर available है और उसकी official वेबसाईट है।
  • जिस app से आप लोन लेना चाह रहे हैं, उस app को गूगल पर सर्च करके उसके रिव्यू चेक करें कि उसके कितने नेगटिव रिव्यू हैं और नेगटिव रिव्यू कितने पुराने हैं। साथ ही गूगल पर और दूसरी रिव्यू की वेबसाईट पर चेक करें कि कितने और कैसे रिव्यू हैं, जैसे की Loan resource app से संबंधित कोई official वेबसाईट नहीं है और गूगल पर भी आपको कुछ खास जानकारी नहीं मिलेगी।

हमेशा इस बात का ध्यान रहें की आप जिस भी Loan App से आप लोन लेना चाह रहे हो, वो trusted हो और RBI Approved / Registered हो।

इसे भी पढ़ें: Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate And Customer Care

Loan Resource App कहां से डाउनलोड करें ?

यह ऐप google play store पर download के लिए उपलब्ध नहीं है साथ ही इसकी कोई official वेबसाईट भी नहीं है जहाँ से इसे डाउनलोड किया जा सके। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसे गूगल पर सर्च करना होगा, गूगल पर आपको इस ऐप का डाउनलोड लिंक मिल सकता है परंतु इस ऐप को पूर्ण विवेक के साथ ही इस्तेमाल करें।

Loan Resources App List जिनसे आप लोन ले सकते हैं

अगर आप जानना चाहते हैं कि which app gives loan easily तो नीचे दिए गए कुछ ऐप loan apps approved by rbi हैं जो आसानी से लोन देते हैं (which app gives loan easily), तो आप इनसे सुरक्षित रूप से लोन से सकते हैं, क्योंकि ये RBI की निगरानी मे हैं:

Sr. No.Loan AppLink
1MoneyViewClick Here
2MoneyTapClick Here
3KreditBeeClick Here
4PaySenseClick Here
5CASHeClick Here
6Nira FinanceClick Here
7NaviClick Here
8Fibe (Formerly EarlySalary)Click Here
9LoanTapClick Here
10mPokketClick Here
11Bajaj FinservClick Here
12IDFC First BankClick Here
13Zest MoneyClick Here
14True BalanceClick Here
15Home CreditClick Here
16Olyv (SmartCoin)Click Here
17FlexSalaryClick Here
18Payme IndiaClick Here
19StashFinClick Here
20DhaniClick Here
21IndiaLendsClick Here
22Buddy LoanClick Here
23Upwards by LendingKartClick Here
24RupeeRedeeClick Here
25SMFG India Credit (formerly Fullerton India)Click Here
26LazyPayClick Here
27Hero FinCorpClick Here
28KisshtClick Here
29PocketlyClick Here
30FinnableClick Here

इसे भी पढ़ें: Bank Of India TRF Charges in Hindi | बैंक ऑफ इंडिया में टीआरएफ शुल्क क्या है

FAQ

Which loan apps are RBI approved | Which is the best app to borrow loan

Paytm Loan, Nira Finance, Navi, Money view, KreditBee जैसे एप RBI approved app हैं। बाकी की लिस्ट के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

Which loan app is real | Which app can give me a loan

Real app की लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Can loan app come to my house | Apps that give loan to students

हाँ जी, ऊपर दी गई लिस्ट में से किसी भी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने जाना कि Loan Resource App से लोन लेना सही है या नहीं और साथ ही हमने जाना कि किन apps से लोन लेना सुरक्षित है।

Share On:

1 thought on “Loan Resource App क्या है Complete Details – Download 2025”

Leave a Comment