What is Mibal Charges BOI : देखिए बैंक में मिनिमम बैलेंस ₹ क्या होता है और कितना होना चाहिए 2025 ?

Mibal Charges BOI: कई बार ऐसा होता है जब हमें Mibal Charges BOI या Minbal chgs या mibal charges lien lift and re या Mibal Charges के मैसेज आते हैं और हम जानना चाहते हैं कि ये क्या Mibal Charges क्या है? Minbal chgs का क्या मतलब होता है? Minbal charges की full form क्या है? ये charge क्यों कटता है? ये charge कब कटता है? क्या हम इसे रोक सकते हैं? इन सभी प्रश्नों पर इस post में हम विस्तार से बात करेंगे।

अक्सर हमारे पास एक बैंक अकाउंट तो होता ही है और हमें इस बैंक अकाउंट से संबंधित इस प्रकार के मैसेज जब तब आते रहते हैं। बैंक हमारे अकाउंट के साथ कुछ services भी देता है और उनमें से ज्यादातर services के लिए कुछ amount charge करता है, जैसे TRF Charges, TRF Bima Premium, Mibal Charges, sms charges आदि जिनकी जानकारी अक्सर हमें नहीं होती और जाने अनजाने में charge कटवा बैठते हैं।

Mibal Charges BOI क्या होता है ?

आइए सबसे पहले Mibal Charges की full form जान लेते हैं। Mibal Charges की full form Minimum Balance Charges है। सभी बैंक का एक minimum balance सेट होता है जिसे बैंक ग्राहक को maintain करना होता है। अलग अलग बैंक के अलग अलग charges हो सकते हैं। यदि आपका जन धन योजना अकाउंट है तो आपको minimum balance मैन्टैन करने की जरूरत नहीं है।

लेकिन किसी और प्रकार के अकाउंट में monthly minimum balance बना कर रखना होता है नहीं तो, आपको Mibal charge देना पड़ सकता है। साथ ही, किसी और प्रकार की सेवा (service) का उपयोग करने पर भी charge से संबंधित मैसेज आ सकता है।

Join Our Telegram Group

Stay connected with our community by joining our Telegram group

बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट मे Minimum Balance कितना होना चाहिए

Bank of India Mibal Charges (Mibal Charges BOI) की बात करें तो इसमें minimum balance criteria दो प्रकार का है, ग्रामीण और शहरी। आपको कितना minimum balance maintain करना है ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बैंक खाता ग्रामीण क्षेत्र में है या शहरी क्षेत्र में है।

आपके अकाउंट में आपका बैलेंस (Maintenance Of Minimum Average Quarterly Balance) तीन माह के दौरान ₹500 होना चाहिए। यदि, अमाउन्ट ₹500 से कम रहता है तो आपको ₹100 तक चार्ज लग सकता है। आइए नीचे दी गई टेबल से समझते हैं।

Bank of Indian (Mibal Charge BOI) (ग्रामीण)सर्विस चार्ज (₹100+GST)
यदि आपका बैलेंस ₹250-₹499 है50% + GST (₹59)
यदि आपका बैलेंस ₹100-₹249 है80% + GST (₹94.40)
यदि आपका बैलेंस ₹100 से भी कम है100% + GST (₹118)

यदि आपके अकाउंट में बैलेंस ₹250-₹499 तक है तो आपको ₹50+18% gst=₹59 चार्ज लगेगा। वही अगर बैलेंस ₹100-₹249 है तो चार्ज ₹94.40 लगेगा। यदि आपके अकाउंट में बैलेंस है ही नहीं या फिर ₹100 से कम है तो चार्ज ₹118 लगेगा। कुल मिल कर चार्ज ₹118 से ज्यादा नहीं लगेगा।

आपके अकाउंट में आपका बैलेंस (Maintenance Of Minimum Average Quarterly Balance) शहरी बैंक अकाउंट में तीन माह के दौरान बैलेंस कम से कम ₹1000 होना चाहिए। यदि, अमाउन्ट ₹1000 से कम रहता है तो आपको ₹200 तक चार्ज लग सकता है। आइए नीचे दी गई टेबल से समझते हैं।

Bank of Indian (Mibal Charge BOI)(शहरी)सर्विस चार्ज (₹200+GST)
यदि आपका बैलेंस ₹500-₹999 है50% + GST (₹118)
यदि आपका बैलेंस ₹250-₹499 है80% + GST (₹188.80)
यदि आपका बैलेंस ₹250 से भी कम है100% + GST (₹236)

जैसा कि ऊपर दी गई टेबल में दिया गया है, यदि आपके अकाउंट का बैलेंस ₹500 से ₹999 तक होता है तो आपको ₹118 चार्ज देना पड़ सकता है। वहीं अगर आपके अकाउंट का बैलेंस ₹250 से ₹499 तक होता है तो आपको ₹188.80 देने पड़ सकते हैं और आपके अकाउंट का बैलेंस ₹250 से भी काम है या फिर बिल्कुल भी पैसे नहीं है तो आपको ₹236 तक का चार्ज देना पड़ सकता है।

1 फरवरी से कुछ charges बदल रहे है, और इस से संबंधित पीडीएफ़ फाइल हमने नीचे दी है, आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं।

⬆️Source: Bank of India⬆️

FAQ

Bank of India minimum balance charges

Bank of India में minimum balance charges दो प्रकार के हैं, एक ग्रामीण और दूसरा शहरी। हमने इस पोस्ट में दोनों प्रकार के charges के बारे में बताया है।

BOI saving account interest rate Calculator

Interest Calculator के लिए इस ➡️link⬅️ पर क्लिक करें

Bank of India minimum balance charges per month

Mibal Charges BOI monthly के लिए हमने इस पोस्ट में बताया है, कृपया इस प्रश्न के उत्तर के लिए पोस्ट पढ़ें।

निष्कर्ष (Conclusion)

BOI एक बहुत ही अच्छा सरकारी बैंक है जिसमे काफी कम अमाउन्ट रखने से भी Minimum Average Quarterly Balance (जो की 3 माह के हिसाब से जोड़ा जाता है) मैन्टैन हो जाता है। साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग अलग charges है पर वह भी काफी कम है।

आशा है कि आपको इस पोस्ट में Mibal Charges BOI से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। 🙏🙏

Share On:

Leave a Comment