Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate And Customer Care | जानिए आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं

भारत में गोल्ड में invest करने का पुराना रिवाज है जो की बहुत फायदेमंद भी है। बुरे समय में gold मुसीबत से निकालने में बहुत सहायता करता है। इस लेख में आज हम Muthoot Finance Gold Loan से होने वाले फायदे, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर interest rate आदि पर हम विस्तार से बात करेंगे की यह गोल्ड लोन कैसे फायदेमंद है।

वैसे तो Muthoot Finance सभी प्रकार के लोन देता है जैसे कि Housing Finance, Small Business Loan, SME Loan, Corporate Business Loan Vehicle Loan आदि पर गोल्ड लोन में Muthoot Finance पूरे भारत वर्ष में पहले नंबर माना जाता है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है?

Muthoot Finance Gold Loan, मुथूट फाइनेंस ग्रुप द्वारा गोल्ड को गिरवी रखने के बदले दिया जाने वाला ऋण है। मुथूट फाइनेंस एक विश्वसनीय संस्था है जो बहुत ही कम interest rate पर बहुत ही कम documents पर loan against gold देती है।

Join Our Groups

Stay connected with our community by joining our Telegram and WhatsApp groups

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दरें (Muthoot Finance Gold Loan Rate)

मुथूट फाइनेंस बेहद काम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है। इनकी गोल्ड लोन दरें मिनिमम 10.5% वार्षिक (0.86% मासिक) से शुरू हो कर 24% वार्षिक (2% मासिक) तक जाती हैं। interest rates की दर, ऋण राशि, ऋण अवधि, गोल्ड स्कीम आदि पर निर्भर करती है।

ग्राहकों को लोन लेने के समय कुछ शुल्क भी देना होता है, जैसे कि processing fee (जो कि 0.20% होती है), security fee 0.15% (जो कि ऋण की राशि के अनुसार, ₹60 से शुरू हो कर ₹600 तक जाती है)।

लोन राशि और सुविधाएँ (Loan Amount and Facilities)

Muthoot Finance ₹1500 से लेकर ₹5,00,00,000 (5 करोड़) तक का gold loan प्रदान करता है। ये ध्यान रखिएगा कि लोन के राशि के अनुसार ब्याज दर अलग हो सकती है।

इसके अलावा Muthoot Finance Gold-At-Home (गोल्ड-एट-होम) जैसे सर्विस की भी सुविधा देता है, जिसमें, लोन लेने वाले व्यक्ति को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती। इस सुविधा में, Muthoot Finance की नजदीकी ब्रांच से executive घर आते हैं और लोन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करते हैं।

Gold-At-Home सुविधा में लोन के लिए आवेदन, गिरवी रखे जाने वाले गोल्ड का मूल्यांकन और लोन की राशि घर पर ही देदी जाती है।

Loan-To-Value (LTV) अनुपात

Muthoot Finance एक बहुत ही प्रोफेशनल संस्था है और ये गिरवी रखे जाने वाले गोल्ड का 75% तक का लोन-टू-वैल्यू प्रदान करती है। यह 75% अनुपात गोल्ड की वर्तमान कीमत के हिसाब से मापा जाता है जिसके कारण एक अच्छी वैल्यू मिल जाती है।

यदि, 75% को उदाहरण से समझें तो ₹1,00,000 की कीमत वाले गोल्ड पर ₹75,000 तक का लोन मिल सकता है। या फिर ₹2,00,000 की कीमत वाले गोल्ड पर ₹1,50,000 तक लोन की राशि मिल सकती है।

Muthoot Finance से गोल्ड लोन कैसे लें? प्रक्रिया और योग्यता (Documents Required for Muthoot Finance Gold Loan)

Muthoot Finance से लोन लेने के लिए आप अपनी नजदीकी मुथूट फाइनेंस शाखा में जा सकते हैं, अथवा इनकी वेबसाईट पर जा कर appointment भी ले सकते है। मुथूट फाइनेंस fast गोल्ड लोन देता और गिरवी रखे जाने वाले सोने का मूल्यांकन करके जल्द से जल्द लोन की रकम जारी कर देता है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आवश्यक योग्यता निम्न प्रकार से है

  • लोन के लिए अप्लाइ करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए
  • अप्लाइ करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • लोन की रकम मुथूट फाइनेंस द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार तय की जाएगी
  • सोने की गुणवत्ता मुथूट फाइनेंस के द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार होनी चाहिए

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Muthoot finance gold loan documents required)

Proof of Identity (पहचान पत्र): निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज पहचान पत्र के रूप में मान्य है जो किसी सरकारी विभाग द्वारा अथवा संस्था द्वारा जारी किया गया हो, जैसे कि : पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि।

Proof of Address (पते का प्रमाण): निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज पहचान पत्र के रूप में मान्य है जो किसी सरकारी विभाग द्वारा अथवा संस्था द्वारा जारी किया गया हो, जैसे कि : राशन कार्ड, वर्तमान बिजली बिल, लैंड्लाइन टेलीफोन बिल, किसी बैंक की पासबुक, आधार कार्ड आदि।

निकटतम मुथूट फाइनेंस शाखा (Muthoot Finance Gold Loan Near Me)

मुथूट फाइनेंस की वेबसाईट के अनुसार मुथूट फाइनेंस की पूरे देश में 7000 से भी अधिक शाखाएं हैं और आप इनके Muthoot Finance Branch Locator का प्रयोग करके आप अपनी nearest muthoot finance gold loan शाखा का पता कर सकते हैं।

मुथूट फाइनेंस कस्टमर केयर सपोर्ट (Muthoot Finance Customer Care Number)

मुथूट फाइनेंस पूरे देश में अपनी सुविधा देता है और भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी कस्टमर सर्विस भी देता है। मुथूट फाइनेंस को 1800 202 1212 पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है।

SI. No.

Types of Charges

Corporate

Rate of Charges Applicable

1

Service charges -Fresh loan- Rate applicable on loan amount
(IPL)

Southern Branches

IPL (1%) (For 12 months period only)

2

Service charges -Fresh loan- Rate applicable per account
(ZIL/ZIP)

ALL

ZIL/ZIP-Rs.50/loan

3

Service charges on fresh loan under MEI scheme

ALL

0.60% of loan amount

4

Top-up services charges – Rate applicable on enhnaced
amount

ALL

2% of enhanced amount (For GL schemes having 1st slab ROI
<15% with rebate facility)

5

Security charges- Fresh loan

Rest of India

0.15% of loan amount- Minimum Rs.100/- and Maximum
Rs.1,000/-

6

Token charges- (For schemes except given in Sl no.1, 2, 10
& 11)

Southern Branches

Loan up to Rs.1,00,000/- –> Rs.20/-
Above Rs.1,00,000/- –> Rs.100/- Where 1st slab interest rate is
<13% after rebate, other cases Rs.50/-

7

SMS charges

ALL

Rs.5/per quarter at the time of closure or renewal

8

Notice Charges (Applicable for loans under all schemes)

Southern Branches | Rest of India

3 ordinary notice Rs.30/each and 4th notice-Registered-
Rs.100/- | 3 ordinary notice Rs.30/each and 4th notice-Registered-
Rs.100/- Auction Notice charges Rs.120/-

9

Token lost charges (Applicable for loans under all schemes)

ALL

Rs.25/-(in addition to cost of stamp paper applicable)

10

Safe Custody Charges

ALL

Rs.5/per gram per month, payable at the time of closure or
renewal

11

Stamp duty levied by State Governments

States:- Karnataka , Andhra and
Rajasthan

Actuals where ever applicable

12

GCS

Southern Branches

1. Rs.999/- per 6 months (in case the limit is not used over a period of 6 months)
2. If the transaction is through Branches then Rs.99/- per
transaction

13

GCL

Rest of India

1. Rs.999/- per 6 months (in case the limit is not used over a
period of 6 months)
2. Part release charges of Rs.499/- per transaction
3. If the transaction is through branches then Rs.99/- per transaction

14

Loan @ Home charges

ALL

Upto Rs.500/- for loan @ home services

15

CAC (Credit Appraisal Charges) – If total exposure > Rs.3 L

Southern Branches

If loan amount amount

>₹3 L to ₹5 L ₹25

>₹5 L to ₹15 L ₹40/

>₹15 L to ₹50 L ₹50/

>₹50 L ₹75/-

16

Door to Door collection charges (Follow up for interest /
loan recovery)

Southern Branches

Rs.150/- plus GST per customer for recovery made through
customer follow up visit

Muthoot Finance Gold Loan सुविधाएं और लाभ

मुथूट फाइनेंस, गोल्ड लोन के साथ अन्य सुविधाएं भी देता है, जैसे कि तुरंत राशि जारी करना, मासिक किश्त अथवा एक साथ पेमेंट का विकल्प, आवेदक की आवश्यकतानुसार लोन की उपलब्धता, आवेदक की इच्छानुसार, Gold-At-Home की सुविधा।

इसके अलावा और भी कई प्रकार के लोन की सुविधा की प्रदान करता है। जैसे कि Housing Finance, Small Business Loan, SME Loan, Corporate Business Loan Vehicle Loan आदि। इसके अलावा Mutual Funds, Money Transfer, NCD आदि सुविधाएं भी दी जाती हैं।

FAQ

Muthoot finance gold loan interest rate in hindi

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दरें 10.5% वार्षिक (0.86% मासिक) से लेकर 24% वार्षिक (2% मासिक) तक जाती हैं।

Muthoot finance gold loan interest rate calculator | Muthoot finance gold loan calculator

इस लिंक पर क्लिक करके आप Muthoot finance की ऑफिशियल साइट पर कैलक्यूलेटर का प्रयोग कर सके हैं।

Muthoot finance gold loan interest rate per month

लिए गए लोन के हिसाब से मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दरें 10.5% वार्षिक (0.86% मासिक) से लेकर 24% वार्षिक (2% मासिक) तक हैं।

Muthoot finance gold loan interest rate per gram | Muthoot finance gold loan per gram

इस लिंक पर जाकर आप पर ग्राम गोल्ड का interest rate जान सकते हैं

Muthoot finance gold loan app download

आप इस लिंक पर जा कर Muthoot Finance Gold Loan का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुथूट फाइनेंस एक विश्वसनीय संस्था है जो कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करती है। मैंने इस लेख में ज्यादा से ज्यादा जानकारियाँ देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको इस लेख से लाभ होगा।

यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप इस पोस्ट पर कमेन्ट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

डिस्क्लेमर:

Please Note: इस लेख में दी गई कोई भी जानकारी जानकारी केवल सामान्य जानकारी और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। गोल्ड लोन से संबंधित ब्याज दर अथवा किन्ही अन्य प्रकार के नियमों में बदलाव मुथूट फाइनेंस के अधीन है। गोल्ड लोन से संबंधित वर्तमान एवं नई जानकारियों के लिए कृपया मुथूट फाइनेंस की वेबसाईट अथवा अपनी नजदीकी मुथूट फाइनेंस शाखा से संपर्क करें। लेख में बताई गई जानकारी पर पूरी तरह भरोसा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। लेख में दी गई जानकारी से उत्पन्न किसी भी वित्तीय हानि के लिए लेखक या प्रकाशक जिम्मेदार नहीं हैं।

आगे और भी इसी तरह की और फायदेमंद जानकारियों के लिए हमारे Telegram एवं Whats App से जुड़ें।

धन्यवाद 🙏🙏

Share On:

2 thoughts on “Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate And Customer Care | जानिए आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं”

Leave a Comment