Nira Loan Eligibility & Process : क्या आपने भी लोन ऐप्स के बारे में सुना है और लोन ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आप Nira Loan App से लोन ले सकते हैं लेकिन नीरा ऐप से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातें अच्छे से जान लेनी चाहिए जैसे कि Nira Personal Loan Eligibility, कितने लाख तक लोन मिल सकता है और कितने ब्याज पर लोन मिलता है और सबसे महत्वपूर्ण सवाल कि क्या Nira Loan App RBI Approved/Registered है के नहीं?
जब आप किसी लोन ऐप से लोन लेना चाह रहे हों, तो उस ऐप के बारे में पूरी जानकारी जानने के बाद ही किसी लोन एप से लोन लेना चाहिए फिर वो चाहे किसी प्रकार का पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Nira App के बारे में कि जैसे Nira Loan App से पर्सनल लोन किसे मिलता है और किसे नहीं? लोन कितने ब्याज पर मिलता है, नीरा ऐप आरबीआई के साथ रजिस्टर है या नहीं? नीरा ऐप से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है? नीरा ऐप से कैसे लोन मिलता है और कितना लोन आप यहाँ से ले सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।
Join Our Telegram Group
Stay connected with our community by joining our Telegram group
Nira Loan App क्या है
Nira Instant Personal Loan App है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं वो भी अपने मोबाईल फोन के माध्यम से घर बैठे हुए और बिना किसी भाग दौड़ के। साथ ही साथ, नीरा ऐप से मिलने वाला लोन मक्सीमम 24 से 48 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। केवल एक शर्त है कि आप लोन के लिए एलीजिबल होने चाहिए।
नीरा एप से किसे लोन मिलता है किसे नहीं | Nira Loan Eligibility
Nira Loan Eligibility kya hai इसकी बात करे तो इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी पात्रता निम्न प्रकार से होनी चाहिए तभी आपको लोन मिल सकेगा :
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी सैलरी कम से कम 11000 प्रतिमाह या इस से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही आपको किसी जगह काम करते हुए 6 महीने से अधिक का समय हो गया हो।
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए
- आपका Credit Score (पिछला लोन या इस से संबंधित रिकार्ड) अच्छा होना चाहिए। मतलब कि अपने यदि पूर्व में कोई लोन लिया हो तो उस लोन को आपने समय पर चुका दिया हो
- यदि आपका कोई Credit Score (CIBIL Score) नहीं है और आपने पहले कभी कोई लोन नहीं लिया तब भी आप Nira Loan App से लोन ले सकते हैं।
- आपको Aadhaar Card, Pan Card और 3 months bank statement नीरा ऐप के माध्यम से जमा करनी होगी
Nira Personal Loan App Interest rate
नीरा लोन ब्याज दर की बात करें तो नीरा लोन ऐप से आपको 2% मासिक से लेकर 3% मासिक (24% to 36% वार्षिक) की ब्याजदर के हिसाब से लोन मिलता है जिसे चुकाने के लिए आपको 91 दिनों से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है। वहीं अगर हम लोन लेने के दौरान लगने वाली Processing fee की बात करे तो यह आपको लोन राशि पर निर्भर करती है और 5% से लेकर 8% तक होती है।
How do I apply to Nira for a loan?
Nira app से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही सिम्पल है। आपको नीरा ऐप अथवा नीरा की वेबसाईट पर जाकर मांगी गई डिटेल्स (जानकारियों) को भरना है, इसके बाद ऐप या वेबसाईट चेक करेगी और अगर आप लोन लेने के पत्र बन जाते हो तो उसके बाद आप अपने दस्तावेज (documents) ऐप या वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हो। इसके बाद आपकी KYC होगी जोकि Video KYC भी हो सकती है। एक बार KYC पूरी होने के बाद 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी
Interest, Processing Fee and Repayment Period
Nira Loan Interest rate:
Nira Instant Personal Loan | Interest rate |
---|---|
वार्षिक | 24% से 36% तक |
मासिक | 2% से 3% |
Nira Loan Processing fee:
Processing fee | Late Fee |
---|---|
लोन राशि के अनुसार 5% to 8% + GST | 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक |
Nira Loan Tenure :
Nira Instant Personal Loan | |
---|---|
Repayment Period (लोन चुकाने की अवधि) | 91 दिन से लेकर 24 महीने तक |
FAQs : नीरा लोन सवाल और जवाब
नीरा लोन प्रोसेस करने में कितना समय लगता है?
आपके लोन के लिए अप्लाई करने 24 से 48 घंटे के अंदर ही आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।
नीरा लोन के लिए कौन पात्र है?
वो सभी लोग नीरा ऐप से लोन लेने के पत्र हैं जो नीचे लिखी गई शर्तों को पूरा करते हैं :
· आपकी सैलरी (तनख्वाह) कम से कम ₹11000 हो और आपको नौकरी करते हुए कम से · कम से 6 महीने हो गए हों
· आप भारतीय नागरिक हों
· आपकी उम्र 21 से 55 के बीच हो
· आपका CIBIL Score खराब ना हो
नीरा लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?
नीरा लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹11000 होनी चाहिए|
नीरा लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
नीरा लोन प्रोसेसिंग फीस की बात करे तो लोन राशि के अनुसार 5% to 8% हो सकती है और GST अलग से होगा
नीरा लोन की अधिकतम राशि कितनी है?
नीरा लोन ऐप से आप अधिकतम 1 लाख रुपए लोन राशि के तौर पर ले सकते हैं और कम से कम आप 5 हजार रुपए लोन भी ले सकते हैं।
नीरा लोन ऐप से कितने ब्याज पर लोन मिलता है
नीरा लोन ऐप से आपको 2% मासिक से लेकर 3% मासिक (24% to 36% वार्षिक) की ब्याजदर के हिसाब से लोन मिलता है
Conclusion (निष्कर्ष) : नीरा लोन जानकारी
आज हमने इस पोस्ट के जरिए जाना कि नीरा लोन किसे मिल सकता है और किसे नहीं मिल सकता, आप इस ऐप से कितना लोन ले सकते हैं और यह लोन आपको कितने ब्याज मिलेगा साथ ही इस लोन को चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा।
आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि अभी भी आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे। यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी आप आप कमेन्ट बॉक्स के जरिए जरूर शेयर कीजिए
धन्यवाद! 🙏🙏