PM Mahila Loan Yojana Scheme: प्रधानमंत्री 5 महिला लोन स्कीम 2025

PM Mahila Loan 30,000 Yojana 2025 Online Apply : क्या आप एक महिला हैं और आपको लोन की जरूरत है? तो आप PM Mahila Loan Yojana के माध्यम से लोन ले सकती हैं। PM Mahila Loan Scheme के माध्यम से महिलाएं बहुत ही कम ब्याजदर पर ₹10 हजार से लेकर ₹20 लाख तक लोन ले सकती हैं। अब रही बात कि कितना लोन मिलेगा तो लोन का अमाउन्ट इस बात पर निर्भर करता है कि आप लोन क्यों ले रही हैं और आपको लोन कितना चाहिए?

Modi Government अक्सर नई नई योजनाएं लाती ही रहती है जिनमे से कई योजनाएं खासकर महिलाओं के लिए ही होती हैं। यदि आप किसी प्रकार बिजनस स्टार्ट करना चाहती हैं, अथवा कोई भी छोटा मोटा काम शुरू करना चाहती हैं तो आप इन योजनाओं का लाभ उठा सकती हो। इन योजनाओं में मिलने वाला लोन काफी कम ब्याजदर पर मिलता है और वो भी सब्सिडी के साथ। यदि आप किसी खास केटेगरी से आती हो तो आपको और भी छूट मिल सकती है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PM महिला लोन स्कीम क्या है और आप PM Mahila Loan Scheme में लोन कैसे ले सकती हैं, यह लोन कितने ब्याज पर मिलेगा और कितना लोन मिलेगा। इस लोन को कैसे और कितने दिनों में वापस करना होगा।

5 सरकारी महिला लोन स्कीम 2025 | PM Mahila Loan Yojana 2025 in Hindi

PM Mahila Loan YojanaLoan AmountLoan Interest (%)
महिला स्वर्णिमा योजना2 लाख तक5% वार्षिक
मुद्रा लोन योजना10 लाख तक10% -12% वार्षिक
महिला उद्योगनी लोन योजना3 लाख तक8%-12% वार्षिक
स्वयं सहायता समूह लोन20 लाख तक7% वार्षिक (As per bank decision)
पीएम विश्वकर्मा लोन3 लाख तक5% वार्षिक

वैसे तो सरकार काफी सारी योजनाएं लाती रहती है पर हम इन पाँच PM Mahila Loan Yojana योजनाओं के बारे में बात करेंगे जो ऊपर दी गई हैं जिनमे महिलाएं कम ब्याजदर पर लोन ले सकती हैं :

स्वर्णिमा योजना

स्वर्णिमा योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना में आपको 200000 रुपए तक का लोन मिल सकता है वो भी 5% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का महिला होना जरूरी है। साथ ही आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।

पीएम स्वर्णिमा योजना by fincoast.in
new swarnima scheme for women online apply

अगर हम लोन चुकाने की समय सीमा की बात करे तो आपको 8 साल तक का अधिकतम समय मिलता है कि इस प्रकार के लोन को चुकाने के लिए काफी होना चाहिए|

Documents for Swarnima Yojana | स्वर्णिमा योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Identity Proof)
  • राशन कार्ड
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाणपत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल तब जरूरत होगी जब आप एससी, एसटी अथवा ओबीसी केटेगरी का सर्टिफिकेट लगाते हो)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो (लैटस्ट वाली फोटो)

इसे भी पढ़ें: Muthoot Finance Gold Loan | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं

मुद्रा लोन योजना

Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) एक ऐसी योजना है जिसमें आपको 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है। यह योजना महिलाओं और पुरुषों, दोनों के लिए ही है इसलिए चाहे आप पुरुष हो या महिला, आप इस योजना इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लोन 10%-12% ब्याजदर के साथ मिलता है जिसे आप

Mudra Loan Yojana by fincoast.in
mahila mudra loan yojana 2024 online apply

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Types | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन 3 प्रकार से मिलता है जो निम्न प्रकार से है :

Mudra Shishu Loan | मुद्रा शिशु लोन

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मुद्रा शिशु लोन के अंतर्गत आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ₹50,000 तक का लोन मिल जाएगा।

Mudra Kishor Loan | मुद्रा किशोर लोन

मुद्रा किशोर लोन उन लोगों के लिए है, जो अपना बिजनेस शुरू तो कर चुके हैं पर उसे सही से सेटअप (स्थापित) करने के लिए धनराशि की जरूरत है। पीएम मुद्रा किशोर लोन के अंतर्गत आपको ₹50 हजार से लेकर ₹5 लाख तक का लोन मिल जाएगा।

Mudra Tarun Loan | मुद्रा तरुण लोन

मुद्रा तरुण लोन उन लोगों के लिए हैं जिनका बिजनेस पहले से ही स्थापित है और वह लोग अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हे पैसों की जरूरत है। Mudra Tarun Loan के अंतर्गत आपको ₹5 लाख से लेकर ₹10 लाख तक लोन मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: What is Mibal Charges BOI : बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए 2025 ?

महिला उद्योगनी लोन योजना

महिला उद्योगनी लोन योजना महिलाओं की योजना है और इसका लाभ केवल महिलाओं को ही मिल सकता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक महिला को ₹3 लाख तक का लोन मिल जाता है। जो भी महिला अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है या पहले से शुरू बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहती है, इस लोन के लिए अप्लाई कर सकती है।

महिला उद्योगनी लोन योजना by fincoast.in
mahila udyogni loan scheme

इस योजना की कुछ शर्तें है जिन्हे पूरा करने वाली महिला आवेदक को लोन मिल सकता है। योजना की शर्तें निम्न प्रकार से हैं :

  • उद्योगिनी योजना के लिए आवेदक केवल महिला ही हो सकती है
  • सामान्य अथवा किसी श्रेणी विशेष (SC, ST & OBC) से संबंधित महिला के परिवार की कुल आय ₹1,50,000 से काम होनी चाहिए
  • विधवा अथवा विकलांग महिलाओं के लिए पारिवारिक आय की कोई सीमा नहीं है
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक महिला को कर्नाटक राज्य का निवासी होना जरूरी है
  • आवेदक महिला ने किसी और बैंक अथवा संस्था से कोई लोन नहीं लिया होना चाहिए
  • महिला उद्योगनी लोन योजना के लिए आवेदन ऑफ़लाइन अथवा ऑनलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है

Important Documents | आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक महिला की तीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • जिस बिजनेस के लिए लोन चाहिए उस बिजनेस से संबंधित किसी कोर्स अथवा अनुभव का सर्टिफिकेट
  • जिस बिजनेस के लिए लोन चाहिए उसकी एक detailed बिजनेस प्लान की कॉपी
  • राशन कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल उस केस में जब आवेदक महिला एससी/एसटी कोटे से आवेदन करती है)
  • मशीनरी, उपकरण और किसी अन्य प्रकार के पैसे खर्च के लिए कोटेशन

स्वयं सहायता समूह लोन ( SHG Loan)

यदि आप स्वयं सहायता समूह लोन लोन लेने के इच्छुक हैं तो जन लीजिए कि इस लोन स्कीम के अंतर्गत सरकार यह लोन 10-20 महिलाओं के ग्रुप को ही बैंक के द्वारा लोन देती है। यदि ग्रुप किसी दुर्गम क्षेत्र (रिमोट एरिया) में है, ग्रुप विकलांग महिलाओं का है अथवा आदिवासी लोगों का ग्रुप है तो ग्रुप के लोगों की संख्या कम से कम 5 लोगों की भी मान्य हो सकती है।

इस योजना में मिलने वाले लोन की ब्याजदर 7% हो सकती है पर यह पूरी तरह से बैंक पर निर्भर है। इस योजना के तहत आपको ₹20 लाख तक का लोन मिल सकता है परंतु लोन की राशि पूरी तरह से इस बात पर निर्भर है कि आप लोन किस बैंक से ले रहे हैं|

shg loan scheme by fincoast.in
shg loan scheme online APPLY

18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाएं इस योजना की पत्र हैं पर लोन केवल महिलाओं के ग्रुप को ही मिलेगा और महिलाओं का ग्रुप कम से कम 10-20 महिलाओं का होना जरूरी है।

अगर कोई महिला ग्रुप स्वयं सहायता समूह लोन लेता है और इस लोन को निर्धारित समय पर चुकता रहता है तो लोन की ब्याजदर में भी कुछ छूट मिल सकती है|

इसे भी पढ़ें: Bank Of India TRF Charges in Hindi | बैंक ऑफ इंडिया में टीआरएफ शुल्क क्या है

पीएम विश्वकर्मा लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें लोग लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं। इस योजना में आपको ₹3 लाख तक का लोन 5% वार्षिक ब्याज दर पर मिल जाता है और इस लोन को चुकाने के लिए आपको कुल 4 साल का समय भी मिल जाता है |

pm vishwakarma loan by fincoast.in
pm vishwakarma loan scheme 2025 online apply

पीएम विश्वकर्मा लोन योजना में आपको लोन की राशि 2 किश्तों में मिलती है। लोन राशि की पहली किश्त ₹1 लाख आपको तब मिलेगी जब आप 5–7 दिन की बेसिक ट्रैनिंग पूरी कर लेते जो आपको कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा कराई जाएगी को पूरा कर लेते है और इस लोन राशि जो चुकाने के लिए आपको 18 महीने का समय मिलता है|

pm vishwakarma loan scheme by fincoast.in
pm vishwakarma scheme

अब बात करते हैं लोन राशि की दूसरी किश्त की जो की ₹2 लाख है। तो लोन राशि की दूसरी किश्त आपके बैंक खाते में तब आएगी जब आप पहली किश्त की लोन राशि (₹1 लाख) को चुका देते हैं। दूसरी किश्त की लोन राशि -₹2 लाख को चुकाने के लिए आपको 30 महीने तक का समय दिया जाता है|

FAQ

पीएम विश्वकर्मा में कितने दिन की ट्रेनिंग के बाद लोन मिल सकता है

5-7 दिन की ट्रेनिंग के बाद आपको लोन की पहली किश्त मिल जाती है। इस ट्रेनिंग में आपको बिजनस करने, उसे बढ़ाने जैसे स्किल्स के बारे में बात और सिखाया जाता है।

पीएम विश्वकर्मा से कितना लोन मिल जाता है

पीएम विश्वकर्मा योजना में आपको कुल ₹3 लाख का लोन मिल जाता है जो कि 2 किश्तों में मिलता है। पहली किश्त में ₹1 लाख और दूसरी किश्त में ₹2 लाख मिल जाते हैं।

PM Vishwakarma Scheme का लाभ कैसे उठा सकते हैं ?

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सरकार की इस वेबसाईट पर रजिस्टर करना होगा

क्या ट्रेनिंग के दौरान कोई वेतन (stipend) भी मिलेगा ?

जी हाँ, ट्रेनिंग के दौरान आपको ₹500 रोज के मिलेंगे

क्या कोई सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है ?

नहीं, कोई भी सरकारी कर्मचारी या उसके परिवार का सदस्य इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकता

पीएम विश्वकर्मा योजना में परिवार की क्या परिभाषा है ?

इस योजना में परिवार से मतलब है, पति पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे (कम से कम 18 वर्ष उम्र के बच्चे)

किसी परिवार से कितने लोग इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?

किसी भी परिवार में से केवल 1 ही व्यक्ति इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में दी गई सभी PM Mahila Loan Yojana महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी हैं और महिलाएं सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठा कर आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बन सकती हैं।

यदि इस पोस्ट को लेकर आपका कोई प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं 🙏🙏

Share On:

Leave a Comment