Prefr Loan Fake or Real : क्या Prefr App से लोन लेना चाहिए या नहीं ?

Prefr loan fake or real in hindi : आपको लोन की जरूरत है पर आपको कोई बैंक लोन नहीं दे रहा ? क्या आपको जल्द से जल्द लोन चाहिए ? आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे ऐप की जिस से जिस से आप बिना किसी बैंक को कान्टैक्ट किये, घर बैठे हुए लोन ऑनलाइन ले सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिस से लोन लेने पर आपको instant loan मिल जाता है।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, Prefr loan app की जिस से आप घर बैठे हुए ही, लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम बात करंगे कि इस ऐप से इन्स्टेन्ट लोन कैसे ले सकते हैं? अनलाइन अप्लाइ करने के लिए कौन कौन से डाक्यमेन्ट की जरूरत है? यदि इस ऐप से लोन लेते हैं तो आपको कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है? क्या यह ऐप को processing fee भी चार्ज करता है? इसकी ब्याज दर कितनी है और डाक्यमेन्ट लेकर यह ऐप लोन देता भी है या फिर यह ऐप fake है? अगर हम emi टाइम पर नहीं भर पाते तो उसका penalty charge कितना होता है?

Join Our Telegram Group

Stay connected with our community by joining our Telegram group

Prefr Loan App क्या है ? Is Prefr loan fake or real in hindi ?

Prefr loan app एक लोन ऐप है जो पर्सनल लोन देता है। इस ऐप से लोन के लिए आप घर बैठे ही अप्लाइ कर सकते हैं जो कि पूरी तरह से online process है जोकि पूरी तरह से पेपर लेस प्रोसेस है।

जैसे कि हम Amazon, Flipkart, Myntra आदि से घर बैठे ही शॉपिंग करते हैं और घर बैठे ही सब समान घर पर डिलिवर हो जाता है वैसे ही वैसे ही अगर लोन के लिए भी घर बैठे ही अप्लाइ हो जाए तो हमारा कितना समय बच सकता है। पर ये जान लेना अत्यंत आवश्यक है की जिसे ऐप से लोन लेने जा रहे हैं वो सुरक्षित भी है या नहीं। हमेशा RBI registered app (prefr loan rbi approved) से ही लोन लेना चाहिए जिस से हम किसी भी परेशानी में नहीं पड़ते।

ServiceInformation
AppPrefr Loan App
Documents (दस्तावेज)1. Photo check (फोन सेल्फ़ी)
2. पैन कार्ड
3. KYC check (आधार द्वारा)
4. Income check (बैंक स्टेटमेंट) (optional/वैकल्पिक)
Email[email protected]
Phone040 4852 1334
Minimum Salary₹18,000
Prefr loan आवेदक आयु 18 वर्ष से अधिक
लोन राशि लिमिट10 हजार से 3 लाख तक राशि
ब्याज दर 1.5% से लेकर 3% प्रतिमाह
Bounce charges (inclusive of GST)₹350
Penal charges3% per month on overdue amount (accrued on a daily basis)
Prepayment/Foreclosure charges5% of POS + GST
Loan repayment period6 माह से लेकर 36 माह
Prefr Loan App DownloadGoogle Play Store
Prefr Loan App Fake or Real

इसे भी पढ़ें: Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate And Customer Care | जानिए आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं

Prefr Loan App से लोन लेना चाहिए या नहीं | Prefr Loan App Real Or Fake

लोन के लिए आजकल बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं, उनमें से ही एक ऐप Prefr ऐप है जो कि बेहद सुविधाजनक तरीके से लोन देता है पर असली सवाल तो ये है कि यह ऐप Real है या Fake ? आइए नीच दिए गए पॉइंट्स से इस बारे में जानते हैं:

  • Prefr Loan App एक Real App है जो की अपने Lending Partners Hero Fincorp, LinquiLoans और Aditya Birla Capital के माध्यम से लोन देता है, इसलिए इस ऐप को लेकर कोई संदेह नहीं रहना चाहिए, यह RBI approved app है।
  • इस ऐप की पार्ट्नर्शिप कई बड़े ब्रांडस के साथ है जहाँ पर इस ऐप के द्वारा लोन का विकल्प उपलब्ध है जैसेकि Spice Money, Buddy Loan, Credit Haat, Digi Loan, Lending Kart, Zindagi Set, Invest Kraft, FinShell Pay, आदि, पूरी लिस्ट आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।
  • Google Play Store पर इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
  • Prefr loan reviews : Google Play Store पर इस ऐप को users द्वारा 4.1⭐⭐⭐⭐⭐ रेटिंग दी गई है और अगर बात करने prefr loan review की तो 45 हजार करीब रिव्यू हैं।
  • इस ऐप को Google Play Store पर ज्यादातर लोगों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं जिससे इस ऐप को लेकर लोगों की विश्वसनीयता का पता चलता है और आप इस इस ऐप से आराम से लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो फिर वो लोन आप Prefr लोन से लो या फिर Resource Loan App से, पर्सनल लोन पर ब्याजदर हमेशा ज्यादा ही होती है इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लेना चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Why prefer prefr loan app by fincoast.in
Source: prefr.com

Prefr Loan App से हमें मैक्सिमम कितना लोन मिल सकता है?

Prefr Loan App से हम कम से कम ₹10,000 से लेकर ₹3,00,000 मैक्सिमम तक लोन ले सकते हैं जो बिना किसी बैंक, ऑफिस या ब्रांच गए हुए घर बैठे अनलाइन मिल जाता है।

Prefr Loan App कितने ब्याज पर लोन देता है ?

Prefr Loan App 3% मासिक अथवा पूरे साल के लिए 36% तक ब्याजदर लगा सकता है और इसका निर्णय Prefr द्वारा लोन अमाउन्ट, टाइम आदि को ध्यान में रख कर लिया जाएगा।

FAQs

What are the different types of Prefr personal loans?

Prefr Loan App दो तरह के लोन देता है, टर्म लोन बिजनेस वाले लोगों के लिए और Prefr लोन सैलरी वाले लोगों के liye

What is the eligibility for a personal loan in Prefr?

Prefr से लोन लेने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना जरूरी है :

· लोन लेने वाले की उम्र 22 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
· लोन लेने वाले की एक रेगुलर इंकम होने होनी चाहिए (नौकरी करते हुए 6 माह हो गए हो)
· सैलरी वाले व्यक्ति की सैलरी कम से कम ₹18000 और बिजनेस वाले इंकम कम से कम ₹22000 मासिक होनी चाहिए

What are the documents required for the Prefr loan application?

Prefr लोन ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए :
· PAN Card
· Bank statement
· Aadhaar Card
· Address Proof
· Business Proof
· Photos (लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो)

How much does the Prefr charge as a processing fee?

Prefr ऐप 3 to 5% तक processing fee के रूप में चार्ज करता है

Does the platform charge a penalty for late repayment of EMI?

हाँ जी, Prefr loan app emi की late repayment पर 3% फाइन चार्ज करता है

What is the interest rate on personal loans charged by Prefr?

Prefr app से लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन पर 15% से लेकर 36% वार्षिक की दर से ब्याज देना पड़ता है

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में हमने जाना कि Prefr से लोन लिया जा सकता है क्योंकि यह एक real ऐप है और इसके अलावा हमने कुछ और भी बातें जानी जिनसे हमें ये फैसला करने में आसानी होती कि हमें Prefr से लोन लेना चाहिए या नहीं। यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप इस पोस्ट पर अपना प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं, हम जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

Share On:

Leave a Comment